गौतम गंभीर मंगलवार को टीम इंडिया के नए कोच बन गए हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स पर इसकी घोषणा की। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। बतौर कोच गंभीर का पहला दौरा श्रीलंका का होगा। जहां टीम 27 जुलाई से तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच की सीरीज खेलेगी।
द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप 2024 के समापन के साथ ही खत्म हो गया था। बीसीसीआई ने कहा था कि नए कोच की नियुक्ति जुलाई में की जाएगी। उनका कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा। वह दिसंबर 2027 तक तीनों प्रारूपों में टीम के कोच रहेंगे। जय शाह ने लिखा, अपने पूरे करियर में विभिन्न भूमिकाओं में कड़ी मेहनत करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।
हार न मानने का जज्बा
अपने कभी हार न मानने के जज्बे के कारण भारतीय क्रिकेट में अलग पहचान बनाने वाले गौतम गंभीर को अपनी शर्तों पर काम करने वाला व्यक्ति भी माना जाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका में वह किस तरह से आगे बढ़ते हैं। गंभीर वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर भारतीय सलामी जोड़ी को नई दिशा दी थी लेकिन उन्हें अपने मुखर व्यक्तित्व के लिए भी जाना जाता है। यही वजह है कि वनडे विश्व कप 2011 में खिताब जीत का श्रेय सिर्फ महेंद्र सिंह धौनी को मिलने पर उन्होंने हमेशा आपत्ति जताई।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक कुशल रणनीतिकार हैं। गंभीर का जन्म 14 अक्तूबर 1981 को दिल्ली में हुआ था। गंभीर ने 2004 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन 2008 तक उनका करियर उतार चढ़ाव वाला रहा। इस बीच पहले 17 टेस्ट में वह केवल एक शतक लगा पाये थे लेकिन इसके बाद अगले 14 टेस्ट मैच में आठ शतक लगाने में सफल रहे।
बोर्ड पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ को टीम के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहता है। टीम अब नए कोच गंभीर के नेतृत्व में सफर पर निकलेगी। -रोजर बिन्नी, बीसीसीआई अध्यक्ष
गंभीर एक कड़े प्रतिस्पर्धी और शानदार रणनीतिकार रहे हैं। हमें विश्वास है कि वह मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका में भी वही दृढ़ता और नेतृत्व क्षमता लाएंगे।
-जय शाह, बीसीसीआई सचिव
भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं (टीम के साथ) वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग भूमिका में हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा की तरह वही है, हर भारतीय को गौरवांवित करना है। – गौतम गंभीर, भारतीय कोच
तीन साल, चार चुनौती
●चैंपियंस ट्रॉफी 2025
●विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27
●टी-20 विश्व कप 2026
●वनडे विश्व कप 2027