गौहर खान का पोलिंग बूथ की व्यवस्था पर फूटा गुस्सा तो यूजर्स बोले- तुम्हारे लिए होटल ताज में करवाते हैं वोटिंग

gauhar khan 110271964

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 20 मई को महाराष्ट्र में वोटिंग हुई। मुंबई में बने जगह-जगह बने पोलिंग बूथ पर बॉलीवुड हस्तियां नजर आईं। इस दौरान गौहर खान भी पहुंची। उन्होंने भी वो डाला लेकिन जब वह बाहर आईं तो बहुत ही झल्लाकर बाहर निकलीं। उन्होंने जो रिएक्शन दिया, उसके बाद तो लोगों ने उनकी आलोचना करनी ही शुरू कर दी। एक्ट्रेस अकेले ही वेन्यू पर पहुंची थीं, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

गौहर खान का वीडियो वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वह बूथ से वोट देकर बाहर निकलती हैं। जब पपाराजी उनसे पोज देने के लिए उनसे रिक्वेस्ट करते हैं तो वह तेजी से अपनी कार की तरफ जाती हैं, जो बाहर ही गेट पर खड़ी रहती है। वह उसमें बैठकर रवाना हो जाती हैं।

गौहर खान को पोलिंग बूथ पर इसलिए आया गुस्सा

मगर इस दौरान गौहर खान झुंझलाकर कहती भी हैं, ‘बहुत ही कंफ्यूजिंग है और बहुत ही अव्यवस्थित है।’ यानी वह पोलिंग बूथ की बात कर रही हैं कि अंदर की व्यवस्था अच्छी नहीं है। सब बहुत ही अस्त-व्यस्त है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी किया। ‘थोडी हिम्मत करें, जाकर अपना बूथ ढूंढें और वोट करें!! अभी मतदान करें! मुझे यह जानकर बहुत उलझन और निराशा हुई कि जिस पते पर मैं 9 सालों से रह रही हूँ, उस पते से मेरे और मेरे परिवार के नाम गायब हैं। परिवार से केवल 1 व्यक्ति को ही मतदान पर्ची मिली थी.. जो लोग वर्षों से बिल्डिंग छोड़कर चले गए हैं, उन सभी के नाम उसमें मौजूद हैं। जो वहां इंचार्ज थे, उनमें से कुछ बेहद असभ्य थे, क्योंकि लगभग 100 लोग ऐसे थे जो इसी तरह की शिकायत कर रहे थे और अनुरोध कर रहे थे कि उन्हें आधार कार्ड के साथ मतदान करने दिया जाए। लेकिन मैंने हार नहीं मानी, अपने एरिया में मैं एक बूथ से दूसरे बूथ गई और अपना वेन्यू तलाशा और आखिरकार मुझे मां के साथ मेरा 15 साल पुराना पता मिल गया। जिसने मुझे बचपन से देशभक्त होना सिखाया है। मेरे पिता एक स्वतंत्रता सेनानी के बेटे थे। अल्हम्दुलिल्लाह। मैं नहीं चाहता था कि मेरा वोट बर्बाद हो, देश का नागरिक होने के नाते लोकतंत्र में वोट देना मेरा कर्तव्य और अधिकार है। मैं अपने देश से प्यार करती हूं और इसके लिए जिम्मेदार महसूस करती हूं। दोस्तों, कृपया जायें और वोट करें। अपना नाम ढूंढें और वोट करें। इसे मत चूकिए. मुंबई पुलिस को धन्यवाद। इस पूरी प्रक्रिया में आपके अधिकारी वास्तव में मददगार और दयालु हैं। वॉलेंटीयर्स भी अच्छा काम कर रहे हैं। जय हिन्द !’

गौहर खान पर भड़के यूजर्स

गौहर खान के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है मैडम को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला।’ एक ने कहा, ‘बहन तुम्हारे लिए ताज होटल में वोटिंग होता।’ एक ने लिखा, ‘हां और तेरे लिए होटल ताज में करवाती वोट।’ एक ने कहा, ‘इनको हर जगह स्पेशल ट्रीटमेंट चाहिए।’ एक यूजर ने कहा, ‘अब तेरे लिए सोफा लाएं क्या?’ एक ने कहा, ‘वोटिंग है, अंबानी की शादी नहीं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘5 स्टार होटल में बुलाओ रे इसको।’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.