Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ग्राम रक्षा दल के कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले दर्जनों ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को मेडल से सम्मानित

ByKumar Aditya

अगस्त 4, 2024
Screenshot 20240804 181421 WhatsApp jpg

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास, नगर उपसभापति नीलम देवी के द्वारा अच्छे कार्य करने वाले ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को किया सम्मानित

भागलपुर सुलतानगंज के पल्लवी रेस्टोरेंट में ग्राम रक्षा दल के संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, नगर उपसभापति नीलम देवी, जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास थे कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम रक्षा दल के प्रदेश सचिव डाक्टर गौतम कुमार ने की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम रक्षा दल के जिला सचिव पिंटू कुमार ने की कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदेश के कार्यकारणी सदस्य राजु कुमार ने किया कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथि को ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के द्वारा बुके व अंग वस्त्र से सम्मानित किया कार्यक्रम में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के द्वारा अच्छे कार्य करने पर दर्जनों ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा मेंडेल से सम्मानित किया गया इस मौके पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने मुख्य अतिथि एंव बिहार सरकार से सम्मान प्रोत्साहन राशि की मांग की जिससे समाज में हर वर्ग के लोगों को सेवा दे सके वही सभी मुख्य अतिथि ने भी आस्वासन दिया कि इसके लिए बिहार सरकार तक आप लोगो की बात पहुंचाकर आप लोगो का मांग पुरा किया जाएगा इस दौरान ग्राम रक्षा के प्रखण्ड अध्यक्ष विपिन कुमार, मुन्ना कुमार, जिला अध्यक्ष गगन कुमार, सरिता कुमारी, मिली कुमारी, सपना कुमारी, सहित इत्यादि भागलपुर जिले के तमाम ग्राम रक्षा दल के सदस्य मौजूद थे।