ग्रेजुएट छात्रों को हर महीने मिलेगा 10 हजार रूपया, लाडला भाई योजना की घोषणा

61ee0005 0b6d 40f6 9b5b 293c4065a77361ee0005 0b6d 40f6 9b5b 293c4065a773

लाडली बहन स्कीम के तर्ज पर अब लाडला भाई योजना की घोषणा की गयी है। इस स्कीम के तहत जो छात्र इंटर पास होंगे उनको हर महीने 6 हजार रूपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। वही यदि किसी छात्र के पास डिप्लोमा की डिग्री है उसे 8 हजार रूपया महीना दिया जाएगा। जबकि ग्रेजुएट छात्रों को 10 हजार रूपया हर महीने दिया जाएगा।

इस बात की घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि उनकी नजर में लड़का और लड़कती में कोई फर्क नहीं है। लड़कियों के लिए लाडली बहन योजना की शुरुआत की गयी थी जिसके बाद अब लड़कों के लिए लाडला भाई योजना की घोषणा की गयी है। लाडला भाई योजना से बेरोजगारी का समाधान तो होगा ही साथ ही युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप और सरकार की ओर से छात्रवृति मिलेगी।

बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिछले दिनों बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था जिसके बाद एकनाथ शिंदे सरकार ने लाडला भाई योजना की घोषणा कर दी। इससे पहले सरकार ने लाडली बहन योजना (मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना) की घोषणा की थी जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का ऐलान किया गया। जो 21 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को जुलाई महीने से दिया जाएगा। जुलाई महीने से ही लाडला भाई योजना भी लागू होगी।

Recent Posts
whatsapp