घंटो लेट चल रही ट्रेनें, तेजस भी देरी से पहुंची

बिहार : घने कोहरे के बीच पटना की ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। सोमवार को लगभग 12 ट्रेनें विलंब हुईं। इनमें तेजस राजधानी, संपूर्णक्रांति जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों की अधिकतम लेटलतीफी पांच घंटे की रही।दिल्ली से मुगलसराय के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी सबसे अधिक हो रही है।

सोमवार को दिल्ली से पटना आने वाली तेजस राजधानी एक घंटे, श्रमजीवी एक्स. 30 मिनट, संपूर्णक्रांति 20 मिनट, ब्रह्पुत्रा मेल 5 घंटे 15 मिनट, मगध एक्स. 5 घंटे, इस्लामपुर हटिया 1 घंटे 13 मिनट, विक्रमशिला एक्स. 2 घंटे देरी से पटना पहुंची।

पैसेंजर ट्रेनें भी चल रही हैं आधे घंटे तक देरी से

लंबी दूरी की ट्रेनों के अलावा पैसेंजर ट्रेनें भी लेटलतीफी झेल रही हैं। पटना-गया रेल लाइन, पटना-बक्सर रेलखंड व पटना-मोकामा रेलखंड की पैसेंजर ट्रेनों की लेटलतीफी से रोजाना आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.