घने कोहरे की वजह से लंबी दूरी की कई ट्रेनें लेट,देखें सूची..

IMG 7663

घने कोहरे का आमलोगों के जनजीवन पर असर पड़ रहा है.सडकों पर आवाजाही कम हो रही है वहीं इस कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगाया है.इस घने कोहरे में लंबी दूरी का गाड़ियां विलंब से चल रही है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है.

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना से हेकर गुजरने वाले करीब एक दर्जन ट्रेनें विलम्ब से चल रही हैं.नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो एकसप्रेस साढ़े 10 घंटे लेट से चल रही है

जबकि नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 8.30 घंटे ,कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस 5.30 घंटे,नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 4.40 घंटे ,नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 2.40 घंटे,आनंद विहार गरीब रथ 7.30 घंटे,अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 2 घंटे,मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस 2.45 घंटे,कटिहार-डिब्रूगगढ एक्सप्रेस 1.30 घंटे लेट चल रही है.