घर में घुसकर नर्सिंग की छात्रा को किया अगवा, एकतरफा प्यार में वारदात को अंजाम देने की आशंका

27 10 2022 kidnapping 23165562

बेगूसराय में कार सवार बदमाशों ने घर में घुसकर एक नर्सिंग की छात्रा को अगवा कर लिया है। इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि एकतरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव की है।

दरअसल, मटिहानी थाना क्षेत्र के बखड्डा में नर्सिंग की छात्रा कोमल कुमारी को हथियार के बल पर सरेआम अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। परिजनों के अनुसार बीते शाम कोमल कुमारी अपने दरवाजे पर टहल रही थी उसी वक्त एक बाइक से दो अपराधी पहले आए और घूम कर चले गए। फिर वह एक कार लेकर तकरीबन पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और घात लगाकर बैठे रहे।

शाम के वक्त जब कोमल गाय को चारा देने के लिए निकली पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने जबरन उसे कार में बैठा लिया और मौके से फरार हो गए हालांकि उक्त मामले में पुलिस ने प्रेम प्रसंग की बात बताई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार परिजनों के द्वारा मटिहानी के ही रहने वाले एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।