केंद्र म्यांमार के साथ मुक्त आवाजाही की सुविधा समाप्त करने पर विचार कर रहा है।मालूम हो कि उनका ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब बड़ी संख्या में म्यांमार के सैनिक जातीय संघर्षों से बचने के लिए भारत का रुख कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने भारत और म्यांमार से लगी सीमा पर बाड़ लगाए जाने की घोषणा की है, जिसके तहत भारत में बेरोकटोक आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा सकेगा. गौरतलब है कि, शाह ने ये ऐलान पांच नवगठित असम पुलिस कमांडो बटालियन के पहले बैच की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, घुसपैठियों को रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश सीम की तरह ही भारत-म्यांमार सीमा पर भी बाड़ लगा दी जाएगी।
गौरतलब है कि, अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि, केंद्र म्यांमार के साथ मुक्त आवाजाही की सुविधा समाप्त करने पर विचार कर रहा है. मालूम हो कि उनका ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब बड़ी संख्या में म्यांमार के सैनिक जातीय संघर्षों से बचने के लिए भारत का रुख कर रहे हैं।
1970 में लाया गया था एफएमआर
मालूम हो कि, भारत और म्यांमार के बीच मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में 1,643 किमी लंबी सीमा है, जिसमें से केवल 10 किमी मणिपुर में बाड़ लगी हुई है. वहीं भारत-म्यांमार सीमा पर रहने वाले लोगों के बीच पारिवारिक और जातीय संबंध के मद्देनजर, साल 1970 में Free Movement Regime यानि एफएमआर लाया गया था ।
हालांकि अब शाह के इस ऐलान के बाद, भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाकर भारत दोनों देशों के बीच इस एफएमआर को हमेशा के लिए समाप्त कर देगा, जिसके बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में रिहाइश लोगों के लिए दूसरे देश में दाखिल होने के लिए वीजा की जरूरत होगी।