मालदा डिवीजन के साहिबगंज-भागलपुर खंड में साहिबगंज-करमटोला और घोघा-एकचारी स्टेशन के बीच रोड ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण को लेकर 28 नवंबर और 27 जनवरी 2024 को अलग-अलग तिथियों को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लगाया जाएगा। इसे लेकर संबंधित रेलखंडों पर ट्रेनों की व्यवस्थाएं बदलेंगी। इसके लिए ईस्टर्न रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण 03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन तीन और चार दिसंबर को रद्द रहेगी। चार दिसंबर को 13236/13235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर से शुरू होकर भागलपुर में ही समाप्त होगी। साथ ही 28, 29 नवंबर और दो दिसंबर को 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर 60 मिनट देरी से खुलेगी। 11, 12 दिसंबर और 26, 27 जनवरी 2024 को 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर 60 मिनट रीशेड्यूल होगी। तीन व चार दिसंबर को 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर तीन घंटे और तीन एवं चार दिसंबर को 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर एक घंटे रीशेड्यूल किया गया है।