Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने यूट्यूबर वेदप्रकाश पर दर्ज कराया कैस

20231224 092439 jpg

पटना:घोसी के माले विधायक रामबली सिंह यादव ने यूट्यूबर वेदप्रकाश के खिलाफ कोतवाली थाने केस दर्ज कराया है। दारोगा राय पथ में विधायक का सरकारी आवास है। इसी आवास में पार्टी का कार्यालय भी है। विधायक ने दर्ज केस में कहा है कि इंडिया गठबंधन के सांसदों को सस्पेंड करने खिलाफ में देशभर में जन प्रतिवाद मार्च था।

मार्च के बाद फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास और अन्य लोग पैदल चल कर कार्यालय में आए। थक जाने से गोपाल की आंख लग गई। इतने में यूट्यूबर वेदप्रकाश बगैर सूचना दिए कार्यालय में घुस गया और झपकी ले रहे गोपाल रविदास की बिना पूछे वीडियो बनाने लगा।

कार्यकर्ता रंजन कुमार ने उसे रोका। इतने में वेद प्रकाश गुस्से में आ गया और रंजन के साथ मारपीट की। कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो वह गाड़ी से भाग गया। फिर 10-12 यू-ट्यूबर को लेकर कार्यालय पहुंचा और धमकी देने लगा। थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।