‘चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत नजारा’, जानें किस बात को लेकर तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज

tejaswi yadav

विपक्ष बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को आड़े हाथों ले रहा है। हाल में हुई आपराधिक वारदातों को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला बोला है।

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने गुरुवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करते हुए नीतीश कुमार की सरकार पर तंज कसा है। विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के ‘मंगलराज’ का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए। मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए है।”

इसके बाद इन्होंने छपरा में दो वकीलों की हत्या, नवादा में सरेराह महिला को चाकू से वार करने, पटना में दो बहनों पर चाकू से हमला, भागलपुर में बदमाशों ने निर्वस्त्र कर महिला की पीट-पीटकर की निर्मम हत्या करने जैसी कई घटनाओं का भी जिक्र किया।

रोहिणी आचार्य ने भी CM नीतीश को घेरा

इधर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री और सारण से राजद प्रत्याशी रही रोहिणी आचार्य ने भी छपरा में दो वकीलों की हत्या को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा, “छपरा में कानून-व्यवस्था की स्थिति निरंतर बिगड़ती जा रही है, अधिवक्ता पिता-पुत्र के हत्यारों की अविलंब प्रशासन गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। भाई चंदन की हत्या के मामले में जारी जांच की प्रगति-रिपोर्ट भी सार्वजनिक की जानी चाहिए। जांच के संदर्भ में नियमित मीडिया-ब्रीफिंग भी होनी चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि बुधवार को अपराधियों ने छपरा में दो वकीलों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों पिता और पुत्र थे। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। (IANS इनपुट्स के साथ)