चक्रवाती तूफान रेमल ने मचाई तबाही, जानें अब किन राज्यों में IMD का अलर्ट

IMG 0951

पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराया चक्रवाती तूफान रेमल, कहीं पेड़ तो कहीं बिजली के खंबे औऱ घरों की छतें भी उड़ा ले गया साइक्लोन

चक्रवाती तूफान रेमल पश्चिम बंगाल के तट से टकराकर कमजोर जरूर पड़ गया है लेकिन अपने पीछे छोड़ गया है तबाही का खौफनाक मंजर. इस जबरदस्त तूफान के चलते पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में न सिर्फ जोरदार बारिश का दौर जारी है बल्कि 130 किलोमीटर की रफ्तार से आए इस चक्रवाती तूफान ने कई पेड़ों के उखाड़ फेंका है. कई जगहों पर घर ही उजड़ गए हैं. साइक्लोन की तबाही के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों पर भी इसका जबरदस्त असर देखने को मिला  है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आने वाले दिनों के लिए भी बड़ा अलर्ट जारी किया गया है.

Recent Posts