भीषण चक्रवाती तूफान रेमल के आने से पहले ही कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा था. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवात रेमल रविवार आधी रात को तट से टकराते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ गया. हालांकि टकराने के बाद यह तूफान कुछ कमजोर पड़ गया है.
भीषण चक्रवाती तूफान रेमल के आने से पहले ही कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा था. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवात रेमल रविवार आधी रात को तट से टकराते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ गया. हालांकि टकराने के बाद यह तूफान कुछ कमजोर पड़ गया है.
वहीं आईएमडी ने तूफान के बाद असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम में भारी बारिश और तेज रफ्तार हवाओं के लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इन राज्यों की सरकारों को सलाह जारी की है और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक IMD ने 27 और 28 मई को असम के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
कोलकाता में लगातार बारिश का दौर
तूफान के गुजर जाने के बाद भी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बारिश का दौर जारी है. यहां पर कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति बन गई है. सड़कों पर जलजमाव की वजह से यातायात भी बाधित हो रहा है. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं.
पेड़ों से छतों तक सबकुछ उड़ा ले गया तूफान
चक्रवाती तूफान रेमल का असर इतना जबरदस्त था कि अपने साथ-साथ पेड़ों औऱ कई घरों की छतों तक को उड़ा ले गया. तूफान ने 135 किलोमीटर की रफ्तार से दस्तक दी और इस के साथ कई इलाकों में पेड़, बिजली के खंबे और यहां तक कि कई घरों की छतें तक उड़ गईं. इस खौफनाक मंजर के वीडियो भी सामने आए हैं.
तूफान के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मी बचाव कार्य में जुटे हैं. फिलहाल इस तूफान से हुए नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन राज्य और केंद्र स्तर पर टीमें रेस्क्यू के साथ-साथ अन्य कामों में जुटी हैं.