उत्तर बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान रेमल बिहार कई जिलों में असर दिखाने वाला है. मौसम विभाग पटना ने तूफान को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 130-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. मौसम विभाग ने सोमवार (27 मई) से 4-5 दिनों तक प्रदेश में तूफान का असर रहने की जानकरी दी है.
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ जगह ज्यादा बारिश की संभावना जताई है. तूफान की वजह से उत्तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होगी. वहीं दक्षिण बिहार में भी मौसम सुहाना बना रहेगा. बिहार के किशनगंज, सुपौल, अररिया, कटिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 27-30 मई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के कटिहार, बांका पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में तेज बारिश की उम्मीद है.
बंगाल के तट पर पहुंचा चक्रवाती तूफान रेमल
चक्रवाती तूफान रेमल आज 27 मई को उत्तर बंगाल के तट पर पहुंच गया है. ओमान ने इस चक्रवात का नाम रेमल रखा है. इसका असर बिहार में भी दिखेगा. इसका असर उत्तर-पूर्व बिहार में ज्यादा होगा. इसके प्रभाव से कई इलाकों में तेज तूफान और भारी बारिश हो सकती है. हालांकि अधिकतम तापमान में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. बंगाल की खाड़ी से निकली नमीयुक्त पुरवा हवा का असर बिहार में जरूर दिखेगा.
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. विभाग ने इस दौरान लोगों को खुले में रहने और बेवजह खेतों में जाने से मना किया है. आंधी-पानी की आशंका को देखते हुए फसलों और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की सलाह दी गई है.