Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चक्रवात का असर:भागलपुर में आज भी बूंदाबांदी के आसार

IMG 20231206 WA0011

चक्रवात के असर से आज भी बूंदाबांदी की संभावना

भागलपुर. मिचौंग चक्रवात के असर से बुधवार को दिन भर बादलछाये रहे. दोपहर में हल्की बारिश भीशुरू हो गयी. बारिश के कारण दिनके तापमान में कमी आयी. गुरुवारको भी हल्की बूंदाबांदी की संभावनाहै. शुक्रवार से मौसम साफ रहेगा.

इसके बाद पछिया हवा के दस्तकसे ठंड में वृद्धि होगी. बुधवार कोबादल छाये रहने के कारण सुबहके तापमान में वृद्धि हुई. अधिकतमतापमान 25 डिग्री व न्यूनतमतापमान 17 डिग्री रहा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *