चक्रवात का असर:भागलपुर में आज भी बूंदाबांदी के आसार

IMG 20231206 WA0011

चक्रवात के असर से आज भी बूंदाबांदी की संभावना

भागलपुर. मिचौंग चक्रवात के असर से बुधवार को दिन भर बादलछाये रहे. दोपहर में हल्की बारिश भीशुरू हो गयी. बारिश के कारण दिनके तापमान में कमी आयी. गुरुवारको भी हल्की बूंदाबांदी की संभावनाहै. शुक्रवार से मौसम साफ रहेगा.

इसके बाद पछिया हवा के दस्तकसे ठंड में वृद्धि होगी. बुधवार कोबादल छाये रहने के कारण सुबहके तापमान में वृद्धि हुई. अधिकतमतापमान 25 डिग्री व न्यूनतमतापमान 17 डिग्री रहा.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.