चक्रवात के असर से आज भी बूंदाबांदी की संभावना
भागलपुर. मिचौंग चक्रवात के असर से बुधवार को दिन भर बादलछाये रहे. दोपहर में हल्की बारिश भीशुरू हो गयी. बारिश के कारण दिनके तापमान में कमी आयी. गुरुवारको भी हल्की बूंदाबांदी की संभावनाहै. शुक्रवार से मौसम साफ रहेगा.
इसके बाद पछिया हवा के दस्तकसे ठंड में वृद्धि होगी. बुधवार कोबादल छाये रहने के कारण सुबहके तापमान में वृद्धि हुई. अधिकतमतापमान 25 डिग्री व न्यूनतमतापमान 17 डिग्री रहा.