भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के समक्ष चांदन डैम ब्रेक एनालिसिस का इंजीनियरिंग एक्टिव प्लान का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस दौरान उन्होंने इससे जुड़े विशेषज्ञों से कहा कि चांदन डैम का पानी चंपा नाला पुल में भेजने का प्रयास करें।
दरअसल, चांदन डैम का पानी बांका जिले के बौंसी, बाराहाट, रजौन, धोरैया सहित भागलपुर के कुछ प्रखंडों के किसान सिंचाई के लिए उपयोग करते हैं। इस डैम को किसानों का लाइफ लाइन भी बताया जाता है। दूसरी तरफ चंपा नाला पुल में अब पानी की मात्रा काफी कम हो गई है। इसकी वजह से जिले में कृषि कार्य प्रभावित हो गया है। कतरनी धान की खेती पर भी असर हुआ है। इन सब वजहों से चंपा नदी तक पानी पहुंचाने के लिए चेक डैम बनाने की योजना तैयार की जा रही है। योजना के अनुसार चांदन डैम से पानी चंपा नाला पुल में पहुंचाने से भागलपुर और बांका जिले में सिंचाई हो जाएगी। चांदन डैम से चंपा नदी में पानी आने से खेती आसान हो जाएगी। इसी वजह से चांदन डैम ब्रेक एनालिसिस का इंजीनियरिंग एक्टिव प्लान तैयार किया गया है। मंगलवार को प्रस्तुतीकरण देखने के बाद जिलाधिकारी द्वारा मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन को निर्देश दिया गया कि चांदन डैम का पानी चंपा नाला पुल में भेजने का प्रयास करें।