चांदीपुरा वायरस : पूर्णिया के एक संदिग्ध मरीज की हालत गंभीर

Lab Testing Coronavirus

भागलपुर के मायागंज अस्पताल इलाजरत चांदीपुरा वेसिकुलावायरस, इंसेफेलाइटिस या फिर मेनिनजाइटिस के संदिग्ध मरीज की हालत शनिवार को भी गंभीर बनी रही। मेडिसिन विभाग के यूनिट इंचार्ज सह एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ओबेद अली के मुताबिक, आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखे गये पूर्णिया जिले के बी कोठी निवासी रामजी दास (60 साल) की हालत सुधरने के बजाय बिगड़ती ही जा रही है। शनिवार को दिन में मरीज के परिजनों ने लिखकर दे दिया था कि वे मरीज को घर ले जाना चाहते हैं। लेकिन मरीज की बिगड़ती दशा को देखकर उन्हें घर न ले जाने की सलाह देते हुए मरीज को रोक दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में डॉ. अविलेष कुमार की यूनिट में इलाजरत 25 वर्षीय मुत्तन ऋषि की हालत में सुधार है। मुत्तन ऋषि 25 जुलाई को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। मुत्तन ऋषि करीब एक सप्ताह पहले अपने घर के तीन अन्य लोगों के साथ गाजियाबाद यूपी से पूर्णिया जिला स्थित अपने घर (पूर्णिया जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलवा मुसहरी गांव) आया हुआ था।

घर पहुंचने के दो दिन के अंदर इसके घर की महिला बुजुर्ग समेत तीन की मौत हो गई तो इसे गंभीरावस्था में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज से मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था। इसके खून का सैंपल जांच के लिए एनआईवी पुणे भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.