BiharBJPPoliticsSasaram

‘चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं राहुल गांधी…’, बोले अमित शाह … कुशवाहा को दिलाइए जीत बड़ा आदमी बनाना मेरा काम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए प्रचार-प्रसार करने बिहार दौरे पर हैं। रविवार को अमित शाह काराकाट संसदीय क्षेत्र के दाऊदनगर पहुंचे। जहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को उन्होंने संबोधित किया और  एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट की अपील की। वहीं, अपने संबोधन में अमित शाह विपक्ष पर जमकर बरसे। शाह ने कहा कि एक तरफ चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी हैं तो दूसरी तरफ अतिपिछड़ा घर में चाय बेचकर पलने वाले नरेंद्र मोदी हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा की उपेंद्र कुशवाहा को जीत दिलवाइए बड़ा आदमी बनाना मेरा काम।

अमित शाह ने कहा कि, देश भर में अबतक 6 चरण के चुनाव समाप्त हो गए। 5वें चरण में ही मोदी जी 310 सीट जीत चुके हैं। ऐसे में अब उपेन्द्र कुशवाहा को जीत दिलाइए, मोदी जी पीएम बन जाएंगे और एनडीए को 400 से पार करवाइए। इसके साथ है उन्होंने वाम दल के कैंडिडेट को भी निशाने पर रखते हुए कहा कि झारखंड के बूढ़ा पहाड़ को बीजेपी ने नक्सल से मुक्त किया। इसलिए काराकाट को माले वालों से बचाना है तो एक ही विकल्प है एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा।

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, पीओके मत मांगों। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमलोग बीजेपी के कार्यकर्ता है। एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके हमारा और उसे हम लेकर रहेंगे। शाह ने आगे कहा कि पीओके हमारा है, और हम उसे लेकर रहेंगे। इंडी गठबंधन वाले पीएम को अनाप-शनाप बोलते हैं। राम मंदिर के मसले को इतने सालों तक लटकाकर रहा।

उधर, शाह ने कहा कि राहुल गांधी चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए, वहीं दूसरी तरफ पिछड़ा समाज के नरेन्द्र मोदी है। 23 साल तक दीपावली में भी छुट्टी नहीं लेकर सरहद पर जाने वाले मोदी देश के विकास के लिए लगे हैं। मोदी जी ने देश के कई राज्यों से नक्सल वाद को समाप्त किया है। शाह ने कहा कि आप भटके तो फिर से नक्सलवाद आएगा। माले को रोकना है तो आपके पास एक ही विकल्प है नरेन्द्र मोदी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास