चार दिसंबर से शुरू होगा मंजूषा महोत्सव,इंडियन आइडल फेम शीर्षा रक्षित के तराने गूंजेंगे
जिला प्रशासन, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से सैडिस कंपाउंड में चार दिवसीय मंजूषा महोत्सव चार दिसंबर से शुरू होगा। उद्घाटन समारोह में जहां इंडियन आइडल फेम शीर्षा रक्षित के तराने गूंजेंगे, तो समापन में हेमंत बृजवासी के सुरों की महफिल सजेगी।महोत्सव को लेकर सैडिस कंपाउंड में पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। तैयारी अंतिम चरण में है। इस दौरान लोकसंस्कृति की झलक दिखेगी। लोकचित्रकला, लोकगाथा और लोक नाटकोंकी जीवंत प्रस्तुति होगी। मंजूषा महोत्सवसात दिसंबर तक चलेगा।
मंजूषा महोत्सव का उद्घाटन चार दिसंबर को दोपहर दो बजे होगा। इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता होगी। इसमें विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। फिर मेला सह प्रदर्शनी लगेगी।
इसके बाद मंजूषा की जीवंत प्रस्तुति होगी। शाम में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन होगा।
दूसरे दिन पांच दिसंबर को मंजूषा पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। छह दिसंबर को कार्यशाला, खेल-कूद प्रतियोगिता होगी। खेल-कूद प्रतियोगिता के तहत तीरंदाजी, कुश्ती, कबड्डी प्रतियोगिता भी होगी। सात दिसंबर को मंजूषा शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.