Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चार मई को होगी नीट-यूजी की परीक्षा

ByKumar Aditya

फरवरी 8, 2025
neet 2 jpg

नई दिल्ली, एजेंसी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी चार मई को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई, जो सात मार्च को समाप्त होगी।

वर्ष 2024 में 24 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। एनटीए हर साल मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है। एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 1,08,000 सीटें हैं। इनमें से 56,000 सीटें सरकारी अस्पतालों में और 52,000 सीटें निजी कॉलेजों में हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *