चालू वित्त वर्ष में 31 दिसम्बर 2023 तक रिकॉर्ड आठ करोड़ 18 लाख आयकर रिटर्न आईटीआर दाखिल किये गये। यह पिछले वित्त वर्ष में दाखिल किए गए कुल आईटीआर से नौ प्रतिशत अधिक है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार पिछले साल इसी अवधि के दौरान लगभग साढ़े सात करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि करदाताओं को अपने आईटीआर और फॉर्म जल्दी दाखिल करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ई-मेल, एस.एम.एस. और अन्य माध्यमों से 103 करोड़ से अधिक लोगों को सूचित किया गया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के ई-फाइलिंग हेल्पडेस्क टीम ने करदाताओं के सहयोग के लिए 27 लाख से अधिक प्रश्नों का जवाब दिया।