Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चिराग को आवंटित हुआ पारस की पार्टी का दफ्तर

ByKumar Aditya

जुलाई 9, 2024
14 11 2022 pashupati paras and chirag paswan 23203227

राष्ट्रीय लोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के वर्तमान पार्टी दफ्तर को केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को आवंटित किया गया है।भवन निर्माण विभाग की ओर से पूर्व में लोजपा को दिये किए गए इस परिसर का आवंटन पहले ही रद्द किया जा चुका है। यह परिसर पटना एयरपोर्ट के समीप शहीद पीर अली खान मार्ग पर स्थित आवास संख्या-1, व्हीलर रोड है। सोमवार को भवन निर्माण विभाग के उप सचिव ने लोजपा (आर) को यह परिसर आवंटित करने के संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर दिया।

आदेश के अनुसार 4 जुलाई 2024 को लोजपा (रा) की ओर से पार्टी कार्यालय के आवासीय परिसर के उपयोग के लिए अनुरोध किया गया था। केन्द्रीय पुल के इस परिसर को सशर्त अस्थायी रूप से आवंटित किया गया है। बिना अनुमति के परिसर में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। वहीं, राजनीतिक पार्टियों की ओर से कार्यालय के लिए आवासीय भवन का मानक किराया से दस गुना किराया भुगतान करना होगा।