पटना | लोजपा-आर के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार सीएम से मिलकर चिराग ने उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने सीएम के समक्ष दफादार व चौकीदार के आश्रितों की बहाली का मुद्दा उठाया। कहा कि सरकार ने बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2014 का प्रावधान किया था,जिसके तहत 2023 तक दफादार व चौकीदार के आश्रितों की बहाली होती रही है।
पूर्व से सेवानिवृत्त एवं सेवानिवृत्त होने वाले दफादारों व चौकीदारों के आश्रितों के बहाली तथा स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के आश्रितों को नियुक्ति पत्र अबतक जारी नहीं किया गया है। जबकि एक-दो जिलों में नई बहाली की प्रकिया शुरू की गई है। इस व्यवस्था को पुनः बहाल किया जाए। चिराग ने राज्य में पुल गिरने की घटनाओं पर भी चिंता जताई। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द इन विषयों को लेकर संबंधित विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी लोजपा-आर के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने दी।