रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि चिराग पासवान एयरपोर्ट के पास मेरे घर के आगे से दिन में दो बार आते-जाते हैं। कभी मिलने नहीं आए। नामांकन में उनके द्वारा मुझे आमंत्रित करने की बात झूठी है। मैं तो घर में ही हूं। वे मुझसे छोटे हैं, लिहाजा मिलने की पहल उन्हें ही करनी चाहिए। उनको आकर मिलने से परहेज नहीं करना चाहिए।
पारस शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि चिराग पासवान कहेंगे तो वे अवश्य हाजीपुर उनके चुनाव प्रचार में जाएंगे। नामांकन में कहा होता तो उसमें भी जाता। उन्होंने चिराग के उम्मीदवारों को हराने के आरोप पर हैरत जतायी और कहा कि वे तो खगड़िया जाकर चिराग के उम्मीदवार के लिए वोट तक डाले हैं।
कहा कि हमें नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाना है। मौके पर रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंसराज, श्रवण अग्रवाल, विरेश्वर सिंह, अम्बिका प्रसाद बिनू मौजूद थे।