मुजफ्फरपुर। चीन के शेडोंग प्रांत के कंगशन काऊंटी शहर के डेजोंग गांव निवासी लि जियाकी की मौत एसकेएमसीएच में छिपकली को कच्चा चबा जाने के कारण होने की पुलिस को आशंका है। सीसीटीवी फुटेज में उसे रात में छिपकली पकड़ते देखा गया है। अस्पताल के जिस वार्ड में लि जियाकी को भर्ती किया गया था, उसमें लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब्त किया है।
चीनी नागरिक की छिपकली खाने से मौत की आशंका


Related Post
Recent Posts