बीजिंग। डॉक्टर, इंजीनियर, अफसर बनने के लिए कोचिंग और कोर्स का तो सुना होगा लेकिन शादी करने के लिए डिग्री कोर्स भी होगा, कल्पना से परे है। दरअसल, चीन में घटती आबादी चिंता का सबब है। इसके कारण ही यहां की यूनिवर्सिटी में ऐसा डिग्री कोर्स कराया जाएगा।
सितंबर से यूनिवर्सिटी में शुरू होने वाले इस डिग्री कोर्स का मकसद ऐसे पेशेवरों को तैयार करना है जो शादी से जुड़ी संस्कृति को बढ़ाएं व इसके लिए लोगों के बीच जागरुकता फैलाएंगे। लगातार दो सालों से गिरती जा रही जनसंख्या को बढ़ाने के लिए शादी को प्राथमिकता दी गई है। इस साल यूनिवर्सिटी में 12 प्रांतों से 70 अंडरग्रेजुएट को लिया जाएगा। इसमें परिवार की काउंसलिंग, वेडिंग प्लानिंग, मैच मेकिंग प्रोडक्ट शामिल हैं।