सेना में एक बार फिर बिहार के लड़कों ने अपने राज्य का नाम रौशन किया है। दरभंगा के लदौड़ निवासी मेजर मृणाल कुमार को चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ अवार्ड के लिए चुना गया है।
इसके अलावा बिहार में तैनात कर्नल देव कुमार (डीजी इन्फ्रेंट्री), मेजर योगेश्वर सिंह राजपूत, सूबेदार गिरीश कुमार पीएम (दोनों 47 आरआर बटालियन) और सिपाही कृष्णा कुमार (63 आरआर बटालियन) का भी अवार्ड के लिए चयन हुआ है। 15 जनवरी को आर्मी डे पर इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
देशभर में आर्मी के विभिन्न कोर और यूनिट से 465 सैन्य अफसर और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।