पटना। खान एवं भूतत्व विभाग में बालू घाटों के नीलामी की प्रक्रिया तेज होगी और बचे हुए सभी घाटों का आवंटन जल्द पूरा करा लेने का लक्ष्य विभाग का होगा। सभी जिलों में 700 बालू घाट मौजूद हैं। इनमें अब तक करीब 150 घाट ही पूरी तरह से संचालित हो पाए हैं। शेष घाटों के संचालन की प्रक्रिया अलग-अलग स्तर पर अटकी हुई है। इसमें 248 घाट ऐसे हैं, जिनकी नीलामी अंतिम चरण में है।
अब आचार संहिता हटने के बाद इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। शेष घाटों की बची हुई प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी।