Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चुनाव को लेकर नेपाल की सीमा 48 घंटे तक सील, जवान तैनात

ByKumar Aditya

मई 7, 2024
images 20

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया और अररिया में मतदान होगा। लोकसभा क्षेत्रों से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।

तीसरे चरण में एनडीए समर्थित जदयू के तीन और भाजपा एवं लोजपा-आर के एक-एक प्रत्याशी व इंडिया गठबंधन समर्थित राजद के तीन और भाकपा व वीआईपी के एक-एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बसपा के पांच उम्मीदवार एवं 19 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है।

तटबंध इलाके में घुड़सवार की तैनाती सुपौल लोस क्षेत्र के लिए कोसी नदी के अंदर स्थित बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा तटबंध के दियारा इलाके में घुड़सवार दस्ते से निगरानी रखी जाएगी। वहीं मधेपुरा लोकसभा के 107 बूथों पर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी।

दियारा क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी खगड़िया के दियारा क्षेत्र में 11 ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। घुड़सवार दस्ता भी गश्त करेगा। नौ रिवर बांउड्री पर भी पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।