Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पहुंचे शीतला मंदिर, बिहार की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

ByLuv Kush

अप्रैल 9, 2024
IMG 1741

कलश स्थापना के साथ ही आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गयी है। हिंदू धर्म में इन 9 दिनों का विशेष महत्व है। नवरात्रि के ये 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित होते हैं, जिसमें भक्तगण व्रत रखते हुए मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री की पूजा हो रही है। इस मौके पर चहुंओर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।

शीतला मंदिर पहुंचे तेजप्रताप

इस बीच शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी में भी भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। इस बीच लालू प्रसाद के बड़े लाल और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भी शीतला माता मंदिर पहुंचे और मां की आराधना की। उन्होंने बिहार की खुशहाली के साथ-साथ भारत की समृद्धि को लेकर विशेष पूजा-अर्चना की। वे मां की भक्ति में रमे दिखे।

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सुबह से भक्तों की भीड़ देखने को मिली। भक्त घंटों लाइन में खड़े होकर माता के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। कलश स्थापना के साथ ही मां की पूजा अर्चना हुई। भक्त अपने मन में मनोकामना लिए मां के दरबार में पहुंचे।