रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने रविवार को जीत के छक्के के साथ नौवीं बार प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने बारिश से बाधित मुकाबले में पांच बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से पराजित किया। इसके साथ ही अंतिम चार की चारों टीमें तय हो गई।
बेंगलुरु ने पहले कोहली, फॉफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार की ताबड़तोड़ पारियों से पांच विकेट पर 218 रन बनाए। उसके बाद चेन्नई को सात विकेट पर 191 रन पर रोक दिया। चेन्नई को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए 201 रन बनाने थे पर वह इससे दस रन दूर रह गया।
रचिन ने जमाया रंग लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने पहली ही गेंद पर कप्तान गायवाड़ का विकेट गंवा दिया। तीसरे ओवर में यश ने डेरिल को आउट कर दूसरा झटका दिया। इससे चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 19 रन हो गया। रचिन (61) और रहाणे (33) ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। अंत में धौनी (25) और जडेजा (42 नाबाद) ने सातवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े।
डु प्लेसिस का अर्धशतक इससे पहले कोहली, कप्तान डुप्लेसिस और पाटीदार की ताबड़तोड़ पारियों से बेंगलुरु ने पांच विकेट पर 218 रन बनाए। डुप्लेसिस (54) के अर्धशतक के अलावा कोहली (47 रन, 29 गेंद), रजत पाटीदार (41 रन, 23 गेंद) और ग्रीन (नाबाद 38, 17 गेंद) ने योगदान दिया।
बारिश ने डाला खलल कोहली और डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत कर बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए थे तभी बारिश की वजह से 40 मिनट खेल रोकना पड़ा।
चिन्नास्वामी में तीन हजार रन
कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल में 3000 रन भी पूरे किए। वह एक स्टेडियम में लीग में तीन हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। रोहित शर्मा (2295 रन, वानखेड़े) दूसरे और एबी डीविलियर्स (1960 रन, चिन्नास्वामी) तीसरे नंबर पर हैं।
दूसरी बार 700 से ज्यादा रन
कोहली दो सत्र में 700 से ज्यादा का स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले उन्होंने 2016 में चार रिकॉर्ड शतकों से रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे। इससे क्रिस गेल (2012 और 2013) लगातार दो सत्र में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। वहीं यह दसवां मौका है जब एक सत्र में किसी खिलाड़ी ने 700+ रन बनाए।
धवन के क्लब में शामिल कोहली
कोहली आईपीएल में 700चौके पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। वह अपने 251वें मैच में यह उपलब्धि हासिल कर शिखर धवन (768 चौके) क्लब में शामिल हो गए। कोहली के 702 चौके हो गए हैं। डेविड वॉर्नर (663 चौके) तीसरे नंबर पर हैं। कोहली लीग में अब तक 131.94 की स्ट्राइक रेट से 7971 रन बना चुके हैं। इसमें रिकॉर्ड आठ शतक और 55 अर्धशतक हैं।