चोल युग की मूर्ति चुराने के आरोप में 7 गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए में बेचने की थी तैयारी
तमिलनाडु पुलिस ने शनिवार को चोल युग से संबंधित भगवान विष्णु की मूर्ति चुराने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में तमिलनाडु सीआईडी के मूर्ति संबंधी प्रकोष्ठ की पुलिस ने बताया कि आरोपियों से दो करोड़ रुपये कीमत की प्राचीन मूर्ति भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में तंजावुर रेंज की CID टीम ने आठ अगस्त को एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। टीम ने मेलातिरुविझापट्टी में तंजावुर-तिरुचिरापल्ली नेशनल हाई-वे पर एक कार की जांच के दौरान इससे ढाई फुट की धातु की पेरुमल (विष्णु) मूर्ति बरामद की। मामले को लेकर CID प्रकोष्ठ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि कार में पांच लोग सवार थे।
अस्तबल में छिपा रखी थी मूर्ति
पूछताछ करने पर कार में सवार पांच लोगों में से एक आरोपी दिनेश ने कथित तौर पर दावा किया कि उसके पिता को 12 साल पहले थोझुवुर नदी में जमीन खोदते समय यह मूर्ति मिली थी। आरोपी 28 वर्षीय ए. दिनेश तिरुवरुर जिले का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने तहसीलदार या ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (वीएओ) को मूर्ति के बारे में सूचित नहीं किया था और इसे अपने मवेशियों के अस्तबल में छिपा कर रखा था।
दो करोड़ में बेच रहे थे मूर्ति
CID प्रकोष्ठ की ओर से जारी विज्ञप्ति में आगे बताया गया कि आरोपी दिनेश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत के बाद उसने और उसके साथियों ने मूर्ति को दो करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया। हालांकि, संदिग्ध मूर्ति की खरीद के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके, इसलिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर नौ अगस्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
चोल युग की है मूर्ति
पुलिस ने आरोपियों के वाहन भी जब्त कर लिए हैं। वहीं, प्राचीन मूर्ति को कुंभकोणम न्यायालय में लाया गया। विज्ञप्ति के अनुसार मामले की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मूर्ति 15वीं या 16वीं शताब्दी की है और संभवतः इसे चोल युग के दौरान बनाया गया होगा। इस बात का भी संदेह है कि इसे तमिलनाडु के किसी अज्ञात मंदिर से चुराया गया होगा। पुलिस ने बताया कि इस बात का पता लगाने के लिए जांच जारी है कि मूर्ति किस मंदिर से चुराई गई थी। इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता है या नहीं, इसे लेकर भी जांच की जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.