चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान कल

Voting Machine 1 e1711649655623

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 96 सीटों पर 13 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम छह बजे थम गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं राहुल गांधी समेत सभी दलों के नेताओं ने अंतिम जोर आजमाइश में कोई कसर नहीं छोड़ी।

चौथे चरण में दस राज्यों में 1717 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें बिहार के बेगूसराय से गिरिराज सिंह, उजियारपुर से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, हैदराबाद से औवेसी, यूपी के लखीमपुर खीरी से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, कन्नौज से अखिलेश यादव, मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, झारखंड के खूंटी से अर्जुन मुंडा, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, बहरामपुर से अधीर रंजन और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान हैं।

राज्य सीटें

आंध्र प्रदेश 25

तेलंगाना 17

यूपी 13

महाराष्ट्र 11

प. बंगाल 08

मध्य प्रदेश 08

बिहार 05

ओडिशा 04

झारखंड 04

जम्मू-कश्मीर 01

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.