बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के संसदीय क्षेत्रों में मतदान को लेकर नेपाल सीमा के आर-पार सामान्य आवाजाही पर भी रोक लगा दी गयी है। मतदान के 48 घंटे पहले से ही अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी गयी।
इस चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (सु), सीवान एवं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होगा। गुरुवार की शाम छह बजे के बाद इस चरण के सभी आठ संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवार जनसंपर्क में जुट गए। छठे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, सांसद संजय जायसवाल, जर्नादन सिंह सीग्रीवाल, लवली आनंद, हेना शहाब, अवध बिहार चौधरी सहित 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 78 पुरुष एवं आठ महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी सहित एनडीए एवं इंडिया गठबंधन के नेताओं ने ताकत झोंकी।
35 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में छठे चरण में राज्य में 21 राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय दलों, 30 निबंधित दलों के और 35 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
इस चरण में 1.49 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
इस चरण में कुल 1 करोड़ 49 लाख 32 हजार 165 मतदाता वोट देंगे। इनमें 78,23,793 पुरुष, 71,07,944 महिला एवं 428 थर्ड जेंडर शामिल हैं। 142568 दिव्यांग, 85 वर्ष से अधिक उम्र के 104873, एक सौ वर्ष से अधिक उम्र के 3014, 18-19 वर्ष के 212496 और 20-29 वर्ष के 3149316 मतदाता वोट देंगे। इनके अतिरिक्त 27334 सर्विस वोटर एवं 21 अप्रवासी वोटर भी वोट देंगे।