Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छठ पर्व पर सिंदूर का है विशेष महत्व

ByKumar Aditya

नवम्बर 17, 2023 #Chaath Puja, #Chath Puja in Bhagalpur
20231117 062720

छठ पर्व पर सिंदूर का है अलग ही महत्व

भागलपुर छठ पर्व पर महिलाएं नाक से मांग तक सिंदूर इसलिए लगाती हैं, ताकि उनके पति की लंबी आयु हो उनका समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़े।धार्मिक मान्यता है कि जो महिलाएं सिंदूर छिपा लेती हैं उनके पति समाज में छुप जाते हैं और वह तरक्की नहीं कर पते हैं।

इससे उसकी आयु भी काम हो जाती है। सनातन धर्म के अनुसार हिंदू के विभिन्न त्योहारों में सिंदूर का एक अलग ही महत्व है। आस्था का महापर्व छठ को लेकर जहां सूप डलिया और नारियल का महत्व है। वही सिंदूर का भी एक अलग ही महत्व होता है।बिना सिंदूर के छठ पूजा संपन्न नहीं हो सकता। जिसे लेकर भागलपुर के घाटों पर सिंदूर बेचते बाहर से आए हूए दुकानदारों को देखा जा रहा है।

वहीं सिंदूर बेचने आए दुकानदारों ने बताया की लगभग पांच से छह तरह के सिंदूर की बिक्री हर वर्ष छठ को लेकर किया जाता है। जिससे अच्छी आमदनी भी हो जाती है। साथ ही दुकानदार ने बताया कि इस बार का भाव पिछले साल के ही तरह है लेकिन बिक्री इस बार ज्यादा अच्छी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *