छठ पूजा को लेकर एक दर्जन और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल जारी

special train

महापर्व छठ में अब महज एक दिन बाकी है, शुक्रवार 17 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। ऐसे में दिल्ली समेत दूसरे राज्यों के कई शहरों से पटना और बिहार के अन्य स्टेशनों पर प्रवासी बिहारियों के आने का सिलसिला तेज है। बुधवार को पटना जंक्शन पहुंची राजधानी, संपूर्ण क्रांति समेत सभी रेगुलर व स्पेशल ट्रेनों में क्षमता से अधिक यात्री उतरे। आलम यह है कि जब भी कोई ट्रेन जंक्शन पर आ रही है, तो कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। छठ में घर पहुंचने की होड़ ऐसी है कि कंफर्म टिकट नहीं मिलने के बावजूदलोग काउंटर से वेटिंग टिकट लेकरजैसे-तैसे ट्रेनों में सफर करने सेनहीं हिचक रहे हैं। यही वजह है किजनरल तो जनरल स्लीपर और एसीक्लास में भी भीड़ है। एक ही सीटपर चार-पांच लोग जैसे-तैसे सफरकर पटना पहुंच रहे हैं। इस बीचछठ में बिहार आने वाले यात्रियोंकी सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने एक दर्जन और अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल जारी कियाहै। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओवीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियोंकी अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवेद्वारा कुछ और छठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

ये ट्रेनें चलाई जा रही है

• 03244 दानापुर-मनमाड़

 

स्पेशल : 17 नवंबर को दानापुर से सुबह 6.20 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजे मनमाड़ पहुंचेगी।

 

• 03266 दानापुर-मनमाड़

 

स्पेशल : 17 नवंबर को दानापुर से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.30 बजे मनमाड़ पहुंचेगी।

 

• 03240 दानापुर-नागपुर स्पेशल 16 नवंबर को दानापुर से सुबह 6.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4.00 बजे नागपुर पहुंचेगी।

 

• 03282 दानापुर-नागपुर

 

स्पेशल : 16 नवंबर को दानापुर से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 6 बजे नागपुर पहुंचेगी।

 

• 03288 दानापुर-भुसावल स्पेशल : 17 नवंबर को दानापुर से सुबह 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7.30 बजे भुसावल पहुंचेगी।

 

• 05980 न्यू तिनसुकिया- गोरखपुर स्पेशल: 16 नवंबर को न्यू तिनसुकिया से सुबह 5 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 1.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

 

• 05979 गोरखपुर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल : 17 नवंबर को गोरखपुर से रात 8.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 9.15 वजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी।

 

– 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल : 16 नवंबर को पुरी से 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

 

• 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल : 17 नवंबर को जयनगर से 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8.10 बजे पुरी पहुंचेगी।

 

• 01109 पुणे-दानापुर स्पेशल 15 नवंबर को पुणे से रात 11.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 8 बजे दानापुर पहुंचेगी।

 

• 09015 उधना-न्यू जलपाईगुड़ी अनारक्षित स्पेशल 17 नवंबर को उधना से 2 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

 

• 09019 उधना-कटिहार अनारक्षित स्पेशल 16 नवंबर को उधना से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11 बजे कटिहार पहुंचेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts