Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छत से गिरकर महिला की संदिग्ध हालत में मौत

ByKumar Aditya

जुलाई 14, 2024
Screenshot 20240714 101841 WhatsApp scaled

भागलपुर : छत से गिर कर एक महिला कि संदिग्ध हालात में मौत हो गई मायागंज अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया मृतका पायल कुमारी बांका के जगतपुर निवासी करण कुमार की पत्नी थी। महिला छत से गिर गई थी जिसके चलते उसके सिर में गंभीर चोटें आयी थी। बांका में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इस मामले में मृतका की मां वीणा देवी ने बरारी पुलिस कैंप में फर्द बयान दर्ज कराया मां ने बरारी पुलिस के दिए बयान में कहा है कि बेटी कपड़ा सुखाने के लिए छत पर गई थी।

इसी दौरान पैर फिसल जाने से बेटी छत से गिर गई दामाद से सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद शव ले जाने के दौरान महिला के ससुराल व मायके वालों के बीच जमकर हंगामा हुआ आधे घंटे तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ बहस करते रहेभागलपुर आकाशवाणी इलाके की रहने वाली पायल की मां वीणा देवी ने बताया कि मैं शव को अंतिम बार बेटी को खोइंछा देना चाहती थी।

लेकिन उसके ससुराल वाले जबरन शव को लेकर जाने लगे मैंने विरोध कि तो वह लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे बेटी ने कॉल कर बताया था कि ससुराल वाले मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं मैं घर से जाना चाहती तो मुझे जबरन रोका जा रहा है अगले दिन ही बेटी के साथ हादसा हो गया मुझे लगता है कि बेटी को ससुराल वालों ने छत से धक्का देकर गिरा दिय बेटी को छह माह पहले ही बच्चा हुआ था गर्भ के दौरान भी ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे।