Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छपरा में दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद, राजद कार्यकर्ता की गोली लगने से हुई मौत के बाद उपजे तनाव के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

ByLuv Kush

मई 21, 2024
b94708f4 597f 413f 9882 ea2671bd11a0 1

छपरा में चुनाव के दौरान भाजपा-राजद नेताओं के बीच हुए विवाद में गोली लगने से युवक की हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए छपरा में इंटरनेट बंद कर दिया है। जिले के एसपी गौरव मंगला ने मोर्चा संभाल रखा है।  लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है ।

बता दें कि छपरा में आरजेडी और बीजेपी समर्थकों में फायरिंग हुई, इसमें एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी आरजेडी के समर्थक बताए जा रहे हैं। हत्या के बाद से इलाके में तनाव है। लोग दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर रहे हैं। एसपी गौरव मंगला ने खुद मार्चा संभाल रखा है।

बता दें कि आज सुबह मुफस्सिल थाना के तेलपा भिखारी चौक के पास फायरिंग हुई। इसमें मारे गए युवक की पहचान चंदन राय के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान गुड्डू राय, मनोज राय के रूप में हुई है। घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच में हो रहा है।

वहीं मृतक चंदन राय के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है। रोहिणी आचार्य, और तेजप्रताप यादव के उसके घर आने की संभावना है। फिलहाल चंदन राय के बड़े भाई के बाहर से घर लौटने का इंतजार किया जा रहा है।

मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। कुछ लोग हैं जो हार के डर से ये सब कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन अपना काम कर रहा है। वहीं रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा के लोग डरे हुए हैं। भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए।

बोले एसपी गौरव मंगला

मामले को लेकर एसपी गौरव मंगला ने बताया कि कल वोटिंग के दौरान बीजेपी और आरजेडी समर्थकों में झड़प हुई थी। आज उसी की प्रतिक्रिया में फायरिंग हुई है। सारण के डीएम अमन समीर ने मौत की बात स्वीकार की है। कई राउंड गोली चलाई गई है। कल रोहिणी आचार्य के बूथ संख्या 318-319 पर आने पर चुनाव के दौरान तनाव बढ़ा था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *