रचित कॉम्पिटेटिव पॉइंट और बैंकर कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि राम जानकी मंदिर के पास रचित कॉम्पिटेटिव पॉइंट है, जिसका संचालक इस पूरे गिरोह का सरगना है.छात्र-छात्राओं से ₹600000 में यह लोग डील कर परीक्षा में पास करते थे.
गिरफ्तार सॉल्वर गैंग में शहर के भगवान बाजार थानाक्षेत्र के राम जानकी मोहल्ला निवासी पंकज सिंह, विवेक कुमार और कोपा थाना क्षेत्र के धेनुकी का रहने वाला अमपु कुमार यादव शामिल हैं।
इनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस-01, हस्ताक्षर किया हुआ 22 ब्लैंक चेक, तीन मोबाइल, एक ईयर पीस, दो बैंक पासबुक, एक लैपटॉप और 22 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं