भागलपुर : जन अधिकार छात्र परिषद द्वारा मारवाड़ी महाविद्यालय के छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति न होने के चलते आज उन लोगों ने महाविद्यालय को बंद कराया।आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोगों को 15 दिन का आश्वासन पदाधिकारी द्वारा दिया गया था। लेकिन अभी तक इस पर कुछ भी संज्ञान नहीं लिया गया है। यह कहीं से सही नहीं है जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं प्रदर्शनकारियों का मुख्य रूप से मांग है बीसीए की परीक्षा समय पर हो कक्षायें समय पर आयोजित की जाए। सभी छात्रावासों की मूलभूत सुविधाएं जल्द बहाल हो प्रदर्शन कर रहे जन अधिकार छात्र परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।