जगदीशपुर के पूर्व सीओ पर लगे आरोप पर मांगा जवाब
जगदीशपुर के पूर्व सीओ अशोक कुमार मंडल पर गठित आरोप पत्र के संदर्भ में उनसे राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निदेशक सुशील कुमार ने पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें कहा गया है कि उनके खिलाफ आरोप पत्र साक्ष्य सहित गठित कर विभाग को उपलब्ध कराया गया है। आरोप पत्र में अंकित आरोपों के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए निर्देश है कि आरोपों के संदर्भ में अपना बचाव का लिखित स्पष्टीकरण 11 दिसंबर तक आरोपवार विभाग को उपलब्ध करें। स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में समझा जाएगा कि लगे आरोपों के संबंध में कुछ नहीं कहना है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।