Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जगमग हुआ विक्रमशिला सेतु भागलपुर

ByKumar Aditya

अक्टूबर 26, 2024
20241026 124148 jpg

भागलपुर। बाढ़ का पानी उतरने के बाद गंगा का जलस्तर अब सामान्य हो गया है। गंगा की गंदगी कहलगांव-साहिबगंज के रास्ते फरक्का में बह गई। विक्रमशिला सेतु पर पसरा अंधेरा भी खत्म हो गया है। अब सभी पिलरों पर सीएफएल बल्ब की रोशनी फैलने लगी है। दीपावली आते ही जगमगाते सेतु और साफ-सूथरी और शांत जैसी दिख रही गंगा हर किसी का ध्यान बरबस खींच रही है। इसे वाहनों चालकों के साथ-साथ नवगछिया क्षेत्र के लोगों को आवागमन में रात में सुविधा होगी।