भाजपा नेत्री प्रीति शेखर ने आज जदयू को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा पहले ललन सिंह जातियों से हट गए अब जनता दल यूनाइटेड की पूरी पार्टी ध्वस्त होने जा रही है। क्योंकि ललन सिंह ने खुद अपनी पार्टी में सेंध मार दिया है। इतना ही नहीं प्रीति शेखर ने यह भी कहा कि ललन सिंह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। जिसकी भनक नीतीश कुमार को लग गई थी शायद इस कारण से ललन सिंह को हटाया गया है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस राजनीतिक उठा पटक में कौन बाजी मारता है, वही प्रीति से करने कहा कि अब बिहार से जनता दल यूनाइटेड का सुपड़ा साफ हो गया है वह 2024 के चुनाव में कहीं भी नहीं दिखने वाले।