जदयू की सदस्यता लेते ही राष्ट्रीय महासचिव बने मनीष वर्मा
पटना : साल 2000 बैच के ओड़िसा कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सदस्यता ली है। आज उन्हें पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से मनीष कुमार वर्मा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। नीतीश कुमार के बेहद करीबी अधिकारी माने जाते हैं। मनीष वर्मा पिछले 12 सालों से नीतीश कुमार के साथ उनके साये की तरह हर समय साथ रहते हैं।
आपको बता दें कि जदयू प्रदेश कार्यालय में पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा का भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत समारोह में पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे। बिहार विधान परिषद् के सदस्य और महासचिव आफाक अहमद खान ने पार्टी का लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी।
पूर्व IAS अधिकारी मनीष वर्मा को बिहार के लोग पहले से जानते हैं – हेमराज राम
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। इसी मामले पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता हेमराज राम ने कहा कि मनीष वर्मा को जनता दल यूनाइटेड बिहार के लोग पहले से भी जानते हैं। मनीष वर्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सरकारी स्तर पर लंबे समय से काम करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने विचार विमर्श करके मनीष वर्मा को उनके कार्य कुशलता और क्षमता के अनुसार एक बड़ी जिम्मेवारी दी है। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड एक ऐसी पार्टी है जहां एक साधारण कार्यकर्ता भी ऊंचे पद पर जा सकते हैं। मनीष वर्मा को राज्यसभा सदस्य भेजे जाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड में एक साधारण कार्यकर्ता भी जा सकते हैं और मनीष वर्मा ने को तो बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.