जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव शुरू करने का मुद्दा उठाया। कहा कि कोरोना काल में रेल सेवा बंद कर दी गई थी, लेकिन रेल सेवा बहाल होने के बाद कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव समाप्त कर दिया गया। खासकर छोटे स्टेशनों पर ईएमयू ट्रेन का भी ठहराव बंद कर दिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जानकारी के अनुसार लगभग दस हजार से अधिक स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद है, जो उचित फैसला नहीं था। मेरे निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बड़हिया, बाढ़ व अथमलगोला स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव अब नहीं होता है। बंसीपुर व कुंदरहोल्ट जैसे छोटे स्टेशनों पर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का ठहराव बंद है। रेल मंत्री को मैंने कई बार पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है, कोई कार्रवाई नहीं हुई है।