Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जदयू तोड़ सरकार बनाना चाहता है राजद : निखिल आनंद

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2024
images 2024 01 14T092855.087 jpeg

पटना। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने आरोप लगाया है कि राजद जदयू को तोड़कर बिहार में सरकार बनाना चाह रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस से मिलकर राजद नेता जदयू को बहला रहे हैं। यह बात जगजाहिर है कि अगर लालू प्रसाद की चली तो वे तेजस्वी को सीएम बनाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ेंगे।

हालांकि, जदयू नेता इस चाल को बखूबी समझ रहे हैं तभी संयोजक के पद को ठुकरा दिया।