Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने दिया बड़ा बयान : कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाव घटा

ByKumar Aditya

मई 9, 2024
Screenshot 20240509 115805 WhatsApp

भागलपुर : अपने कार्यों और बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर गोपालपुर से जदयू के बडबोले विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से बड़ा बयान दे डाला है, गोपाल मंडल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाव घटा है और जिस तरह एनडीए बिहार में 40 में 40 सीटों पर जीत का दावा कर रही है।

वह संभव नहीं है, बिहार में एनडीए को अधिक से अधिक 32 सीटें आएंगी, जदयू विधायक ने यहां तक कहा कि यदि नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अच्छा काम किया होता तो 40 की 40 से सीट आ जाती, वही भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के विषय में पूछे जाने पर गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू सांसद और प्रत्याशी अजय मंडल मैं उन्हें चुनाव में पूछा तक नहीं, वही लाल यादव द्वारा मुस्लिम को आरक्षण दिए जाने के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि यह चुनाव के बाद पता चल जाएगा.