Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जदयू सहित कई दलों के नेता राजद में हुए शामिल

ByKumar Aditya

मई 8, 2024
RJD jpg

राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व उनके समर्थकों ने मंगलवार को राजद की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शोभनाथ राम, कैमूर जदयू जिला पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जनार्दन निराला अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए।

 

जगदानंद सिंह ने राजद में शामिल हुए सभी नेताओं व उनके समर्थकों का स्वागत किया और उन्हें सदस्यता रसीद सौंपा। कहा कि यह चुनाव जनता बनाम केंद्र सरकार है।

 

सदस्यता ग्रहण करने वालो में शिवशंकर सिंह कुशवाहा, रामाधार राम, रामनारायण राम, संजय कुमार, राजीव रंजन, ब्रजेश पांडे, आशीष कुमार, गुप्तेश्वर सिंह,जितेंद्र कैमुरी सहित डेढ़ दर्जन नेता शामिल है। इस मौके पर पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, विधान परिषद सदस्य डॉ. उर्मिला ठाकुर, प्रवक्ता चितरंजन गगन, अरुण कुमार यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे।