जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे अच्छा चेहरा हो सकते हैं। लेकिन, उन्होंने खुद इसे खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे पीएम रेस में शामिल नहीं हैं। यदि ऐसा होता तो वे बेहतर उम्मीदवार होते।
पत्रकारों से श्री पिंटू ने इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाए और उसकी बैठक पर भी तंज कसा। कहा कि चाय-समोसे से इंडिया गठबंधन की बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकलने वाला। उन्होंने कांग्रेस को किसी दूसरे चेहरे को आगे करने की नसीहत दी।