Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जन-सुराज के आयोजित अधिकारीक संगठन घोषणा कार्यक्रम में हुई सम्मान के लिए लड़ाई

ByKumar Aditya

अगस्त 10, 2024
Screenshot 20240810 165918 WhatsApp jpg

भागलपुर में आयोजित जन – सुराज पार्टी की अधिकारीक कमिटी घोषणा कार्यक्रम में सम्मान के लिए पहले ही कार्यक्रम में आपस में जंग छिड़ गया।जन-सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जहां बिहार में परिवर्तन के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं भागलपुर में हो रही संगठन के पहले विस्तार कार्यक्रम में ही किच- किच हो गया है। जन-सुराज पार्टी में सम्मान के लिए भागलपुर में उस वक्त आपसी जंग छिड़ गया जब जन सुराज पार्टी द्वारा भागलपुर के एक निज होटल में जन सुराज पार्टी के संगठन का अधिकारीक घोषणा कार्यक्रम आयोजित था।

जहां कई पार्टियां छोड़कर पर्यवेक्षक रूप में आए पूर्व मंत्री डाँक्टर मोनाजिर हसन सहित कई जिले से आए नेता और काफी संख्या में जन सुराज से जुड़े लोग मौजूद थे, जबकि कार्यक्रम में हुई संगठन के अधिकारीक घोषणा होते ही जन सुराज में शामिल अध्यक्ष, संरक्षक सहित संगठन में कई शामिल सदस्यों का विरोध होना शुरू हो गया और कार्यक्रम में शामिल लोग दबी जुबान में स्थानीय लोगों को संगठन में शामिल नहीं किये जाने पर दूर दराज के लोगों को जिले के ओहदे पद पर बैठाए जाने पर एक स्वर में विरोध शुरू हो गया, जन-सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जहां बिहार की लड़ाई के साथ साथ युवाओं को जहां मान सम्मान की बात करते हैं वहीं जन -सुराज पार्टी भागलपुर में अच्छी तरह तैयार भी नहीं हुई है कि ससम्मान के लिए आपस में भीडंत हो गया और लोग जन सुराज पार्टी में अपमानित महसूस करने लगा, जबकि कुछ लोग कार्यक्रम छोड़कर कार्यक्रम से भागने के लिए भी उतारु हो गये।